टिहरी जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक ली। जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध खनन की जानकारी लेते हुए सूचनाओं के आदान-प्रदान करने, स्टोन क्रेशर पर लगे सीसी टीवी कैमरों को चैक करने एवं नियमित चैकिंग करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये। जिलाधिकारी ने जनपद एवं तहसील स्तर पर अवैध खनन, स्टोन क्रैशर, चैकिंग अभियान, सीसीटीवी कैमरे आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम जरूरी है। उन्होंने अवैध खनन को लेकर नियमित चैकिंग करने, स्टोन क्रेशर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करने, ऑवरलोडिंग में चालानी कार्यवाही करने, सूचनाओं का आदान-प्रसाद करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, समाजसेवी विजय जड़धारी सहित अन्य स...
Continue ReadingCategory: अपराध
देहरादून: जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में लैण्डफ्राड के बढते प्ररकणों के दृष्टिगत जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि धोखाधड़ी की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाएं। जिलाधिकारी ने आमजनमानस से अनुरोध किया कि भूमि क्रय करते समय भूमि का 12 साला एवं विगत वर्षों की तीन लेन-देन (जो भी अधिक हो) का वर्णन, भूमि क्रय-विक्रय करते समय भूमि बन्धक है या नहीं, का स्पष्ट उल्लेख अपने अभिलेखों में वर्णन जरूर करेंगे। साथ ही जनमानस से अनुरोध किया कि सम्पत्ति का हस्तांतरण करते समय बन्धक सम्पत्ति की सर्च रिपोर्ट cersai.org.in वेबसाईट से प्राप्त कर संलग्न करेंगे, ताकि बन्धक सम्पत्ति धोखे से हुए लेन-देन पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि समस्त रजिस्ट्रीयां बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से महानिरीक्षक निबंधन देहरादून को आधार लिंक करने हेतु पत्...
Continue Readingदेहरादून में 14 प्रकार की विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त, 3 विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और पुलिस विभाग ने चलाया संयुक्त छापामारी अभियान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून के निर्देषो के क्रम में राश्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम के अन्तर्गत देहरादून षहर में नियम विरुद्ध बिना सचित्र चेतावनी और बिना प्रिंट रेट बिक रही विदेषी ब्रांड की सिगरेट पर कार्यवाही की गयी । स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को सहरानपुर चैक, देहरादून में बडी मात्रा में अवैध सिगरेट उत्पादो को जब्त करते हुये 03 थोक विक्रेताओ के खिलाफ कोटपा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया । बृहस्पतिवार को जिला तम्बाकू नियत्रण प्रकोश्ठ के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 निधि रावत के नेतृत्व में श्री अमित कुमार /चैरसिया बद्रर्स , श्री पुनित बंसल/ पुनित टेªडस , श्र...
Continue Readingपांच साल में दस गुणा बढ़ गयी मेयर गामा की संपत्ति - आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश सिंह नेगी का बड़ा खुलासा - मेयर बनने के बाद खरीदीं 11 संपत्तियां, बाजार मूल्य 20 करोड़ - आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस में शिकायत देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा की संपति पांच साल में दस गुना बढ़ी है। यह बात आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता कही। उन्होंने कहा कि पुख्ता दस्वावेजों के साथ मामले की शिकायत विजिलेंस से भी की है। विकेश सिंह नेगी ने मेयर पर अपने पद का दुरूपयोग कर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप लगाया है। देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामले को लेकर विवाद में आ गये हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश सिंह नेगी ने आरोप लगाया है कि मेयर गामा ने अपने लोकसेवक पद का दुरुपयोग करते हुए आय से कहीं अधिक संपत्ति अ...
Continue Readingअंकिता हत्याकांड के आरोपियों पर कसा कानून का शिकंजा उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में अदालत ने तीनों आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए हैं। अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी। जानकारी के मुताबि अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छुपाना), 354 (ए) (छेड़खानी व लज्जा भंग) और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं। वहीं सौरभ भास्कर पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छुपाना) और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए। जबकि तीसरे आरोपी अंकित गुप्ता पर 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छुपाना) और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए। अगल सुनवाई 28 को होगी।
Continue Reading