Category: खेल
महाराणा प्रताप स्पोर्टस की प्रतिभाएं चमकीं देहरादून प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर राजेश मंमगाई ने अवगत कराया है कि 26 मार्च 2022 को कोहिमा नागालैण्ड में आयोजित हुई 56 वीं राष्ट्रीय क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के 02 छात्रों एवं 01 छात्रा द्वारा प्रतिभाग किया गया। 2 किमी एथलेटिक्स में कक्षा 10 के छात्र प्रियांशु कुमार ने रजत पदक एवं मंयक राठौर ने चतुर्थ स्थान तथा 10 किमी एथलेटिक्स में कुमारी गौरी कोठियाल द्वारा तेरहवां स्थान प्राप्त किया गया। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के समस्त स्टॉफ एवं प्रधानाचार्य द्वारा विजेता छात्र खिलाड़ियों को बधाई दी ।
Continue Readingखेलः टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ऋतिक और आकांक्षा रहे विजयी स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ अर्चना त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय, हल्द्वानी से प्राप्त हुए निर्देशों के अनुपालन में महाविद्यालय में उत्तराखंड स्थापना महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके क्रम में आज महाविद्यालय में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आरंभ प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने किया। टेबल टेनिस के छात्रा वर्ग में आकांक्षा बोहरा और छात्र वर्ग में ऋतिक ढेक विजयी रहे। प्रतिभागियों के रूप में रुचि बिष्ट, दीपशिखा राय, सपना मेहता, मयंक ढेक उपस्थित रहे। निर्णायक सत्यम वर्मा और पॉइंट काउंटर सोनम सिंह बोहरा रहे। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस मौके पर धर्मेंद्र राठौर, रुचिर जोशी, डॉ सुमन पांडेय, डॉ विद्या कुमारी, स...
Continue Readingल्वाली में आयोजित हुआ रन फॉर यूनिटी ल्वाली पौड़ी ग्रामीण मंडल में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं पूर्व बार संघ अध्यक्ष आशीष जदली पूर्व बार संघ अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, अति विशिस्ट अतिथि प्रधानाचार्य ल्वाली जनता इंटर कॉलेज नागेंद्र जुगरान, एवं विशिस्ट अतिथि के रूप में मनोज जखमोला राजकुमार नेगी नरेश जुयाल, विकास जुयाल जी मौजूद रहे। स्कूल स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। महावीर पंवार, मालती आर्य, नरेश जुयाल, विमल प्रकाश चमोली, हेमंत सिंह, अंकित सजवाण, एवं उत्कर्ष भट्ट, एवं मैराथन के संयोजक हेतु विशेष आभार श्री नरेश जुयाल का तथा पौड़ी ग्रामीण मंडल को एक सफल कार्यक्रम बनाया । साथ ही जिला महामंत्री मयूर भट्ट जी ने संगठन को मजबूत बनाया एवं समस्त ग्रामीण मंडल का आभार व्यक्त किया।
Continue Readingराष्ट्रीय एकता दिवस पर साइकिल रैली देहरादून जिला क्रीडाधिकारी राजेश ममगाई ने अवगत कराया है कि सचिव प्रभारी, उत्तराखण्ड शासन द्वारा 31 अक्टूबर 2021 को सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिए गए है। उक्त के क्रम में नोडल अधिकारी/ क्रीडाधिकारी राजेश ममगाई ने अवगत कराया है कि 31 अक्टूबर 2021 को जपनद देहरादून के अन्तर्गत साईकिल रैली का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण एवं खेल विभाग के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है इसमें स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के कार्यक्रमो का भी प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि साईकिल रैली 31 अक्टूबर 2021 को प्रातः 06ः30 बजे पवेलियन ग्राउण्ड, लैंसडाउन चौक से प्रारम्भ होकर मसूरी डाइवर्जन से वापस पवेलियन ग्राउण्ड पर समाप्त होगी। रैली में लगभग 100 से 150 साइकलिस्ट प्रतिभाग करे...
Continue Reading