गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर देखेगी मानसखण्ड की झांकी उत्तराखण्ड की मानसखण्ड पर आधारित झांकी का हुआ चयन गणतंत्र दिवस परेड-2023 के लिए उत्तराखण्ड राज्य की झांकी का अंतिम चयन हो गया है। सूचना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन के उपरान्त मानसखण्ड पर आधारित झांकी प्रस्तावित की गई थी। भारत सरकार द्वारा अंतिम रुप से इस बार नई दिल्ली कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में ‘मानसखण्ड’ की झांकी का प्रदर्शन करने की स्वीकृति पदान की है। यह जानकारी देते हुए सूचना विभाग के महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने बताया कि झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर तथा उत्तराखण्ड में पाये जाने वाली विभिन्न पक्षियों व झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया जायेगा साथ ही उत्तराख...
Continue ReadingCategory: पर्यटन
जनपद स्तरीय युवा महोत्सव-2022 प्रेक्षागृह पौड़ी में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुआ। महोत्सव में जनपद के समस्त विकासखंड़ों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होना जरूरी है, जिससे उत्तराखंड की पहचान को अत्यधिक बढ़ावा मिल सकेगा। उन्होेंने कहा कि हमारी मातृ शक्ति हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहीं, जिससे अन्य लोगों को भी इस तरह के कार्यक्रमों मेें प्रतिभाग कर बढ़ावा देना चाहिए। वहीं युवा कल्याण अधिकारी कुशलानंद गैरोला ने कहा कि पूर्व में विकासखंड स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य तथा एंकाकी...
Continue Readingपौड़ी वनाग्नि की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलक्ट्रैट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत वर्षो में वनाग्नि के कारण जिन फायर फायटर्स की मृत्यु हुई है उनके नाम को यादगार बनाने के लिए लिए एक्शन प्लान तैयार करने, ब्रिटिश कालीन फायर लाईन को लताशने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। बुधवार को आयोजित वनाग्नि रोकथाम की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं को कम करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि वन्य जीव-जन्तु व वनस्पतियों की सुरक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिकारियों की सक्रियता के साथ-साथ जन-सहभागिता भी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को फायर लाईन निर्माण को लेकर निर्धारित विगत वर्ष के लक्ष्य में 50 प्र...
Continue Readingदेश-दुनिया में नाम रोशन कर उत्तराखंड की बेटियां: आशा भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने दी प्रीति नेगी को बधाई माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहरा कर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड देहरादून। बेटियां आज की किसी से कम नहीं है जरूरत है तो उन्हें प्रोत्साहित करने और उनका हौसला बढ़ाने की। ये बात भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती आशा नौटियाल ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली रुद्रप्रयाग की बेटी प्रीति नेगी को बधाई देते हुए कही। उन्होने कहा कि आज बेटियां भी बेटों से किसी मुकाबले कम नहीं है। प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को चरितार्थ करते हुए बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहराकर भारत का देश-दुनिया में नाम रोशन कर रही हैं, प्रीति भी उन्ही में से एक है। प्रीति नेगी ने अफ्रीका महाद्व...
Continue Readingजिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा उत्तराखण्ड के युवक/युवतियों हेतु नेहरु पर्वतारोहरण संस्थान उत्तरकाशी में 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक Low Altitude Guide Course का प्रशिक्षण करवाया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रशिक्षण हेतु जनपद देहरादून के इच्छुक युवक/युवती, क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय, 45 गांधी रोड, देहरादून से संदर्भित प्रशिक्षण हेतु निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र पूर्ण एवं स्पष्ट अक्षरो मे भरते हुए 29-12-2022 तक क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय मे जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त प्रशिक्षण हेतु 20-35 वर्ष की आयु के ही अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे। प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा ।
Continue Reading