सड़क हादसे में आठ की मौत दुखदः बोलेरो खाई में गिरी, आठ की मौत खबर नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र से है, यहां मल्लागांव से एक वाहन नेपाली मूल के मजदूरों को टनकपुर ले जा रही थी। इस दौरान वह गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सोमवार देर रात हुए हादसे में चालक सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए। पुलिस ने रात करीब 12 बजे तक रेस्क्यू कर सभी आठ शव बरामद कर लिए हैं। बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि सड़क हादसे में बोलेरो चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। नेपाली मूल के श्रमिकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Continue ReadingCategory: हादसा
उत्तराखंड के जनपद नैनीताल से आज तड़के एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां बताया जा रहा है कि ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान दृ रीठासाहिब मोटर मार्ग पर एक वाहन के खाई में गिर गया, जिसमें नौ लोग सवार थे। सूत्रों के मुताबिक 7 लोगों की मौत की सूचना है। दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
Continue Readingयहां जानिए, टनल हादसे का अपडेट व फोटो यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से पोलगांव के बीच हुए टनल हादसे में राहत और बचाव कार्य जारी है। रेस्क्यू में फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है लेकिन बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीमों की अंदर फंसे लोगों से बात हुई, पाइप के जरिए उन्हें खाने के लिए चने भेजे गए हैं। उम्मीद करते हैं कि सब कुछ ठीक हो। बता दें कि यह राज्य की सबसे लंबी सुरंग है, जिसकी लंबाई तकरीबन 4.5 किमी है। गत दिवस सुरंग में भूस्खलन हो गया। जिसके चलते 35 से 40 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हैं।
Continue Readingखबर जनपद पौड़ी के राठ क्षेत्र की है। यहां स्थित आराध्य स्थल ताराकुंड में एक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पल्ली गांव के युवक रविवार के दिन तारा कुंड गए थे। यहां तालाब में उतरे तो अत्यधिक पानी भरा हुआ है। उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं हुआ। इसी दौरान दलदल में पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूब गए। स्थानीय लोगों ने उनके शवों को तालाब से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान सुब्रत नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी व रविन्द्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी ग्राम पल्ली के रुप में हुई। हादसे से पल्ली गांव में मातम पसर गया है।
Continue Readingमुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने पुलिस अधीक्षक चमोली को चमोली में एसटीपी का रखरखाव कर रही कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
Continue Reading