अवैध शराब तस्करी पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर देहरादून। विधान सभा चुनावों के मददेनजर अवैध शराब पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 इस संपादित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के संबंध में नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय को निर्देश दिए कि उड़न दस्ते (एफएसटी), वीडियो निगरानी टीम, स्थैटिक टीमों को लगातार सक्रिय रखते हुए विभिन्न माध्यमों से अवैध शराब, मादक पदार्थ, रुपए आदि की सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करें इसकी सूचना से प्रतिदिन अवगत भी कराएं। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपनी-अपनी टीम के साथ बैठक करते हुए उनके दायित्व एवं कार्य प्रवृत्ति के बारे में स्पष्ट जानकारी दें तथा प्रतिदिन कार्यों की मॉनिटरिंग करें। उन्हो...
Continue ReadingCategory: Slider
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पहले व दूसरे चरण के लिए 107 पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जानकारी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। यहीं नहीं सूची में 21 विधायकों का टिकट काटा गया है। पत्रकारों से बातचीत में यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की है। भाजपा ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 उम्मीदवारों व दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 पर प्रत्याशियों की घोषणा की है।
Continue Readingविधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादन को लेकर आयोजित प्रशिक्षण के दूसरे दिन 705 पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मतदान सहित निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 14 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सभी अनुपस्थित कार्मिकों को 16 तथा 17 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के दिशा निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दीपक रावत तथा अमरेंद्र चौधरी ने पीठासीन अधिकारियों को सैद्धांतिक तथा ईवीएम की विभिन्न तकनीकी जानकारियां बताई। इस मौके पर सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन 705 पीठासीन अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कहा कि 14...
Continue Readingडीएम व एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा एनआईसी सभागार में विभिन्न क्षेत्रों में विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारियों/उप जिलाधिकारियों और संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों की जानकारी लेते हुए वल्नरेबल और क्रिटिकल के कारण की रिर्पाेट प्राप्त करते हुए इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी उपजिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्रधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न क्षेत्रों में चयनित किये गये क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों पर संवेदनशीलता के कारणों को पता करते हुए संबंधित पर आदर्श आचार संहिता या जन प्रतिनिधित्व आदि नियम को सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही की रिर्पाेट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित सेक्टर म...
Continue Readingपहले दिवस 900 पीठासीन अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण पौड़ीः विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में पीठासीन अधिकारियों के सामान्य ट्रेनिंग तथा नगर पालिका डमरु हॉल में ईवीएम वीवीपैट की व्यवहारिक प्रशिक्षण का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने नगर पालिका भवन के छत पर बनाई गई खानपन केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्मिकों को निर्देशित किया कि आवश्यक रूप से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे कि उनका कोई संबंधी जनपद में प्रत्याशी नहीं है। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में कुल 700 पीठासीन अधिकारी/प्रथम मतदान अधिकारी द्वारा सैद्धांतिक एवं ईवीएम का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। कुल 19 पीठासीन अधिकारी/प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि दिना...
Continue Reading