Slider

किसानों को एरोमेटिक एग्रीकल्चर से जोड़ने संबंधी कार्ययोजना के सम्बन्ध में चर्चा की

कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा गणेश जोशी द्वारा विधानसभा स्थित सभा कक्ष में कृषि विभाग के अंतर्गत सगंध पौधा केन्द्र, जड़ी बूटी शोध संस्थान, भेषज विकास इकाई, उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, रेशम विकास, औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार, बीज प्रमाणीकरण, जैविक उत्पाद परिषद एवं उत्तराखण्ड तराई एवं बीज विकास निगम से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मा. मंत्री ने कृषि विभाग के अन्तर्गत सगंध प्रभाग केन्द्र के अधिकारियों को से लैमन ग्रास, तेजपत्ता मिंट कैमोमाईल के उत्पादन बढ़ाने तथा अधिक से अधिक किसानों को एरोमेटिक एग्रीकल्चर से जोड़ने संबंधी कार्ययोजना के सम्बन्ध में चर्चा की। जड़ीबूटी शोध विकास सस्थान, उत्तराखण्ड जैव प्रोद्योगिकी परिषद, उत्तराखण्ड तराई बीज विकास निगम, रेशम विभाग, बीर चन्द्र सिंह गढवाली कृषि महाविद्यालय भारसार आदि विभागों के साथ उनके द्वारा की जा रही कार्य योज...

Continue Reading
Slider

पौड़ी, विकास योजनाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में उद्यान विभाग, कृषि, जलागम, उप निबन्धक, सहकारिता विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं से लोगों को लाभाविन्त करें। जिससे वह समय से स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। उन्होंने उद्यान विभाग अधिकारी से पॉली हाउसों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में पॉलीहाउस लगाएं। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग अधिकारी को निर्देशित किया कि जंगली जानवरों से बचाव हेतु घेरबाड करें। मा. मंत्री ने सहकारिता, उद्यान, कृषि, पशुपालन, जलागम, वन विभाग संयुक्त रूप से प्रत्येक ब्लॉक से 25 किसानों का चिन्हीकरण करते हुए उनको शून्य प्रतिशत ब्याज की दर पर कर्मठ किसान, काश्तकार व पशुपाल...

Continue Reading
Slider

11 से 1 बजे तक जनता से मिलेंगे अधिकारी

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद स्तर पर समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों को आदेशित किया है कि प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक जनता से मिलने का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समयान्तर्गत में जनपद के समस्त अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई अधिकारी अपरिहार्य कारणों परिस्थितियों में अपने कार्यालय में उपस्थित न हो तो वह अपने अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारी को जनता की समस्याओं की सुनवाई हेतु अधिकृत करना सुनिश्चित करेंगे, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।

Continue Reading
Slider

कल्जीखाल बीडीसी में डीएम ने दिए सख्त निर्देश

  ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा की अध्यक्षता में आज कल्जीखाल विकासखण्ड सभागार में बीडीसी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे सहित जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न अधिकारियों द्वारा बीडीसी बैठक में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ आएं। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन-जिन विभागों में जो योजनाएं संचालित हैं उनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाए तथा उन्हें योजनाओं से लाभाविन्त करें। इस दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक में जो समस्या जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराई गई है, उसकी आख्या रिपोर्ट आगामी बैठक के एक माह पूर्व सम्बन्धित अधिकारियों से ले। जिससे अगली बैठक में उन समस्याओं पर...

Continue Reading
Slider

सपलोड़ी का सच और अवसाद की प्रतिक्रिया

पौड़ी जनपद के सपलोड़ी गांव विकास खंड पाबौ में कुछ दिवस पूर्व एक महिला को शिकार बनाने वाले खूनी पंजे जब पिंजरे में कैद हुए, तो अपनों की खोने की पीढ़ा झेल रहे अवसादग्रस्त पीड़ितों के आवेश में वहां ऐसा घटित हो गया जो निश्चित रूप से गलत है। उसकी निंदा होने के साथ ही ज्यादा जरूरत उन प्रयासों की भी है कि इस तरह के वाकयों की पुनर्रावृत्ति ना हो। लेकिन इसके लिए जबाबदेही तो तय की जानी चाहिए, और सही में उन लोगों की जानी चाहिए जो सही मायनों में इसके लिए जिम्मेदार हैं। और इसस संवेदनशील समय में कू्रर और बेरहमी जैसे शब्दों के इस्तेमाल से भी बचा जाना चाहिए। हमारे पहाड़ों में मानव और वन्य जीवों के संघर्ष की कहानी दशकों से चलती आई है। इस संघर्ष में जाने कितनी माओं की गोद सूनी हुई हैं, कितनों के सिर से मां का आंचल और पिता का साया उठा है, यह गिनती भी एक हिसाब से देखें तो आंकड़ो कतई छोटा नहीं होगा। इस तरह के ...

Continue Reading