राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट देहरादून अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग रेखा शर्मा ने आज महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को ऐपण चित्र भेंट किया। इससे पूर्व उन्होंने पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक कर महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों में कानूनी सहयोग, सुरक्षा एवं उनके हितो की रक्षा के साथ ही सम्बन्धित विभागों को महिलाओं को उत्थान के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा ताकि महिलाओं के भविष्य में आर्थिक रूप से भी सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाने में मदद मिले। निजी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष महोदया 23 अगस्त 2021 तक जनपद के भ्रमण कार्यक्रम पर हैं
Continue ReadingCategory: Slider
देहरादून उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है उत्तराखण्ड के जो लोग अफगानिस्तान में हैं और स्वदेश वापस आना चाहते है का विवरण शासन को उपलब्ध कराया जाना है ताकि केन्द्र सरकार के सहयोग से अफगानिस्तान में रह गये अपने नागरिकों को सुरक्षित वापसी की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा जो लोग अफगानिस्तान में हैं और स्वदेश वापस आना चाहतें है उनके परिजनों से अनुरोध किया है कि वह सम्बन्धित व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट व अन्य विवरण सहित हेल्पलाईन न0 112 सहित आपदा कन्ट्रोलरू रूम के न0 0135.2726066- 2626066 पर सूचित कर सकते हैं।
Continue Readingजम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले से एक दुखद खबर ने पूरी देवभूमि को झकझोर कर रख दिया। यहां आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करते हुए सेना का एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गया। शहीद सूबेदार राम सिंह भंडारी पुत्र दीवान सिंह भंडारी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के ग्राम सलाणा, बजवाड़ पाबौ के रहने वाले थे। शहीद 16 गढ़वाल राइफल में सूबेदार थे। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। भाई के शहीद होने की बात पर उन्होंने कहा कि बड़े भाई ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। शहादत को नमन। क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने शहीद के परिवार के प्रति गंहरी संवेदना जताई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शहादत के जज्बे को नमन किया है।
Continue Readingमीडिया लाइवः ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत में सीपीयू में तैनात दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान सीपीयू उधमसिंह नगर के काशीपुर में तैनात दरोगा पवन भारद्वाज के रूप में हुई है। घटना आज तड़के सुबह की है। जानकारी के मुताबिक सीपीयू काशीपुर में तैनात पवन भारद्वाज का शव इस हादसे के बाद कई घंटों तक कार में ही फंसा रहा। बाद में क्रेन व कटर की सहायता से कार के अगले हिस्से को काटकर उसे बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शव को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भिजवा दिया है। साथ ही परिजनों और विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। इससे पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है।
Continue Readingदेहरादूनः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा 20 अगस्त को सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सरकार के मंत्री और पार्टी के तीनों प्रदेश महामंत्री उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद भानियावाला, छिदरवाला, नेपाली फार्म, रायवाला और फिर हरिद्वार में भूपतवाला के नजदीक स्थित होटल तक उनका स्वागत किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 20 अगस्त को सबसे पहले दो से साढ़े तीन बजे तक भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों व महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसदों व विधायकों की बैठक लेंगे। तीसरी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी मंत्रियों और विभिन्न समितियों के साथ मंथन करेंगे। रात्रि में वह प्रदेश टोली के साथ ...
Continue Reading