केन्द्रीय सङक अवस्थापना निधि में मिलेंगे अतिरिक्त 300 करोङ रूपए उत्तराखण्ड में रोपवे और केबिल कार के लिए केन्द्रीय सङक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मिलेगी धनराशि केन्द्रीय सङक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गङकरी ने किया आश्वस्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से टिहरी झील हेतु 02 लेन टनल का अनुरोध किया मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सङक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गङकरी से शिष्टाचार भेंट की। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि उत्तराखण्ड में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 1000 करोङ रूपए और केन्द्रीय सङक अवस्थापना निधि में अतिरिक्त 300 करोङ रूपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय सङक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री न...
Continue ReadingCategory: Slider
रैबीज फैलने की संभावना से अलर्ट हुआ प्रशासन पिथौरागढ़, जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में आवारा श्वान पशुओं(आवारा डॉग) जिनसे रैबीज फैलने की संभावना के अतिरिक्त समय-समय पर आम जनों को काटने की घटनाएं होती रहती है, इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन एबीसी केन्द्र (एनिमल बर्थ कंट्रोल) का स्थलीय निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर बिना किसी विशेषज्ञ एजेंसी की सहमति व राय के ही निर्माण कार्य किए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ को तत्काल मौके पर कार्य रोकते हुए एक सप्ताह के भीतर, एबीसी केन्द्र के निर्माण हेतु तैयार डीपीआर का अन्य विषय विशेषज्ञ एजेंसी से परीक्षण कराते हुए आवश्यकता अनुसार एवं मानकानुसार ही कार्यो को तैयार करते हुए उन...
Continue Readingबंद सड़कों पर आवाजाही बहाल करने के निर्देश पिथौरागढ़ मानसून काल में भारी वर्षा से अवरूद्व मोटरमार्गों पर तत्कालिक यातायात व्यवस्था सुचारू किये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मानसून काल में विगत लंबे समय से बन्द सड़क मार्गों को यातायात हेतु खोले जाने हेतु सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की खण्डवार समीक्षा करते हुए संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून काल में बन्द होने वाली सड़कों को कम से कम समय में खोलने हेतु पूर्व से सभी तैयारी रखी जाय। उन्होंने लंबे समय से बंद सड़कों को प्रत्येक दशा में शीघ्रातिशीघ्र खोलने के निर्देश दिए। बैठक में बीआरओ के मोटर मार्गों की समीक्षा के दौरान 67 बी0आर0ओ0 धारचूला के ऑफिसर कमाण्डिंग द्वारा अवगत कराया कि तवाघाट-...
Continue Readingसीएम स्वरोजगार योजना के 37 आवेदन स्वीकृत मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जिला चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों को समिति के समक्ष रखते हुए आवेदनकर्ताओं का ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन साक्षात्कार लिया गया। जिले के दूरस्थ विकास खण्डों से प्राप्त आवेदकों के साक्षात्कार वर्चुवली लिए गए। जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में पांचवे साक्षात्कार में कुल 42 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 3 व्यक्ति अनुपस्थित रहे। शेष 39 का समिति द्वारा वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार कर 37 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए। 2 आवेदन को निरस्त किया गया। चयन समिति द्वारा कुल 1 करोड़ 79 लाख 58 हजार रुपये की धनराशि के कुल 37 आवेदन...
Continue Readingमतदाताओं ने दिए सुझाव पिथौरागढ़ः सरस बाजार स्थित टकाना टीज के हॉल में जनपद पिथौरागढ़ के सम्मानित मतदाताओं व नागरिकों के चुनाव संबंधित दृष्टिकोण और अभ्यास की जानकारी और उनके सुझाव जानने हेतु केन्द्रित समूह विचार विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। अर्थ एवं संख्या निदेशालय देहरादून से निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता एवं संदीप पाण्डे ने मतदाता पंजीकरण ई.वी.एम. से चुनाव, पोलिंग बूथ की स्थिति, निर्वाचन जागरूकता सहित विभिन्न बिन्दुओं पर मतदाताओं के विचार जाने। विचार विमर्श में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, अपर सांख्यिकीय अधिकारी गणेश चन्द्र आर्य, चन्द्रेश कुमार पाण्डेय, जिले के मतदाताओं में दीपक कुमार, राधा पंत, ज्योति धामी, मो. सरफराज, जावेद खान सामाजिक कार्यकर्ता, ऋषेन्द्र महर, अजय कुमार आदि ने विचार रखे।
Continue Reading