जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जन समस्याओं के निस्तारण के लिये माह अगस्त, 2021 से दिसम्बर, 2021 तक जनपद के विभिन्न तहसीलों में आयोजित होने वाले तहसील दिवसों का रोस्टर जारी किया। निर्धारित रोस्टर के अनुसार दिनांक 17 अगस्त, 2021 को तहसील कोटद्वार, 07 सितम्बर, 2021 को पौड़ी, 21 सितम्बर, 2021 को श्रीनगर, 05 अक्टूबर, 2021 को लैन्सडौन, 02 नवम्बर, 2021 को धुमाकोट, 16 नवम्बर, 2021 को सतपुली, 07 दिसम्बर, 2021 को थलीसैंण तथा 21 दिसम्बर, 2021 को तहसील यमकेश्वर में तहसील दिवस का आयोजन कर जन समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को तहसील दिवस के मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये, ताकि जन समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण किया जा सके।
Continue ReadingCategory: Slider
देहरादून आयुक्त गढवाल मण्डल रविनाथ रमन की अध्यक्षता में आयुक्त शिविर कार्यालय में लैण्ड फ्राड समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारियों, वन व एमडीडीए के अधिकारियों से कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कब्जामुक्त करने की कार्यवाही करें, तथा समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लैण्डफ्राड के मामलों का मौका मुआयना करते हुए पूर्ण अभिलेखीय जांच करते हुए स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें। आयुक्त गढवाल ने कहा कि लीज एवं पट्टे की जमीनों के क्रय-विक्रय किये जाने की शिकायतों में यह देख लिया जाय, जिन जमीनों के लीज एवं पट्टे दिये गये हैं, उनकी शर्तो को पूर्ण जांच कर ली जाय इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारियों को ऐसे प्रकरणों को जांच करवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये ग्...
Continue Readingरायपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की भेंट मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊ के साथ बड़ी संख्या में आये ग्राम प्रधानों, पार्षदों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान एवं जोगीवाला सहस्त्रधारा रोड़ के चौड़ीकरण के लिये मुख्यमंत्री सहित केन्द्र सरकार का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान का उनका प्रयास है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि विभिन्न क्षेत्रों में जन सुविधाओं तथा क्षेत्रीय विकास से सम्बन्धित जो योजनायें संचालित हो रही हैं उन्हें पूर्ण कराने तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने में सहयोगी बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल...
Continue Readingमुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में भारतीय महिला क्रिकेट की ऑलराउंडर स्नेह राणा ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा ने अपनी खेल प्रतिभा से महिला क्रिकेट में विशिष्ट पहचान बनायी है। स्नेह राणा को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताते हुए मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर क्रिकेटर स्नेहराणा के कोच श्री नरेन्द्र शाह भी उपस्थित थे।
Continue Readingमुख्यमंत्री ने नीरज, बजरंग को भेजी शुभकामनाएं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने तथा रेसलर बजरंग पूनिया को कांस्य पदक अर्जित करने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने इन दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी इस सफलता से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।
Continue Reading