देहरादूनः मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड/जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा नामित सभी रिपोर्टिंग अधिकारियों/अभियंताओं को निर्देशित किया है कि अपने अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत हो रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों तथा क्षेत्र में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं एवं अधिकृत ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का नियमित रूप से भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण करने तथा भ्रमण /निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली कमियों को यथासम्भव निराकरण कराते हुए आख्या फोटो सहित उपलब्ध करायें।
Continue ReadingCategory: Slider
देहरादूनः देशी/विदेशी मदिरा की दुकानों पर एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री करने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित देशी एवं विदेशी मदिरा की ओवर रेटिंग पर तत्काल रोक लगाने तथा ओवर रेटिंग की शिकायतों वाली दुकानों पर छापेमारी करने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों दिये। उन्होंने दोषियो के विरूद्ध सुसंगत अधिनियमों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
Continue Readingशिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए डीएम ने जारी किए निर्देश देहरादूनः जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन द्वारा जनता की शिकायतों के शीघ्रतापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भी जन-समस्याओं के समाधान व विकास योजनाओं का निरीक्षण तथा क्षेत्र भ्रमण किया जाना है ताकि दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को सन्दर्भित कर उनका निराकरण किये जाने के उद्देश्य से दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित ग्रामों में भ्रमण हेतु अधिकारियों का रोस्टर निर्धारित किया गया है। उक्त के परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी द्वारा स्वंय जनपद के किसी एक ग्राम का क्षेत्र भ्रमण किया जायेगा तथा माह अगस्त में यथासम्भव 15 अगस्त से पूर्व किया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मुख्य विका...
Continue Readingदेहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये उद्योगों के अनुकुल और बेहतर नीतियां बनायी जायेगी। देश भर के उद्यमी उत्तराखण्ड में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए तैयार हो इसके लिये भी कारगर प्रयास किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई.आई.) के पदाधिकारियों से इसमें सहयोगी बनने को कहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में सी.आई.आई. उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के विकास में उद्योगों की बड़ी भूमिका है। राज्य में अधिक से अधिक नये उद्योग स्थापित हो, पुराने उद्योगों को भी और बेहतर सुविधायें मिले इसके लिये राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य का माहौल उद्योगों के अनुकूल है। यहां का शान्त वातावरण, राष...
Continue Readingमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योजना का किया शुभारम्भ पहले चरण में 1062 बच्चे हुए लाभान्वित योजना में आच्छादित बच्चों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का विधिवत शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डीबीटी द्वारा योजना में चिन्हित बच्चों के बैंक खातों में 3-3 हजार रूपए की सहायता राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्रीमती रेखा आर्या, विधायक श्री धन सिंह नेगी, सचिव श्री हरि चंद्र सेमवाल सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे। सरकार एक अभिभावक की तरह रखेगी बच्चों का ध्यान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों के माता-पिता व संरक्षक के चले जाने की भरपाई करना मुमकिन नहीं है। परंतु राज्य...
Continue Reading