शासकीय प्रवक्ता श्री सुबोध उनियाल ने कैबिनेट निर्णय की जानकारी दी - ग्र्राम पंचायत कौसानीए जनपद बागेश्वर को नगर पंचायत बनाया जाएगा। - जनपद ऊधमसिंहनगर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट हेतु भूमि की उपयुक्ता के संदर्भ में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट;डीण्पीण्आरण्द्ध तैयार किया जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की विशेष परामर्शी सेवाएं द्वारा डीण्पीण्आर तैयार किया जाएगा। - उत्तराखण्ड की चतुर्थ विधानसभा 2021 का द्वितीय सत्र दिनांक 23 अगस्तए 2021 से दिनांक 27 अगस्तए 2021 के बीच आहुत की जाएगी। - राज्य खाद्य योजना के लाभार्थियों हेतु माह मई से जुलाईए 2021ए तीन माहों तक अतिरिक्त खाद्यान वितरित करने का निर्णय लिया गया है। - संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को 50ए000 रूपये दिया जाएगा। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग;पीण्सीण्एसद्ध प्रारंभिक परीक्षा प...
Continue ReadingCategory: Slider
रुड़की। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने आज सिविल अस्पताल रुड़की का आकस्मिक निरीक्षण किया । जैसे ही वह अस्पताल में पहुंचे तो वहां पर उन्हें अव्यवस्थाएं देखने को मिली। सीएमएस उस समय अस्पताल में नहीं थे। थोड़ी देर बाद पहुंचे सीएमएस को स्वास्थ्य मंत्री ने फटकार लगाई। कई चिकित्सक नदारद मिले। उनके बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमएस से जानकारी ली और कहा है कि डयूटी के प्रति इस तरह लापरवाही नहीं चलेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सख्त नाराजगी जताई और उन्होंने सिविल अस्पताल से ही डीजी हेल्थ को फोन मिला कर उन्हें निर्देश दिए कि जितने भी चिकित्सक अस्पताल से नदारद मिले हैं । उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । उन्होंने सिविल अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस खड़े होने पर सख्त नाराजगी जताई और हिदायत दी है कि अस्पताल प्रबंधन और एंबुलेंस चालकों के बीच इस तरह की जुगलबंदी नहीं चलनी चाहिए। गंदगी पर...
Continue Readingऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से नरेंद्रनगर और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छा़त्राओं को केंद्रीय विद्यालय की बेहतरीन शिक्षा सुविधा मुहैया होगी। शनिवार को इस संबंध में उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान शिष्टाचार से भेंट की व ज्ञापन सौंपा। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक एवं निर्णायक कार्यवाही हेतु आश्वासित किया। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेट कर केन्द्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी ।इस दौरान दोनों ने उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव और राज्य में राजनीति के हालातों पर चर्चा की। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने नरेंद्रनगर में सेंट्रल स्कूल के निर्माण की स्वीकृति हेतु ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया ...
Continue Readingदेहरादूनः नवनियुक सचिव, उद्योगिक विकास, लघु, सूक्ष्म , एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग राधिका झा ने कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सचिव को पूर्व से निर्धारित विकास कार्यों में तेजी लाने व उन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए स कैबिनेट मंत्री ने सचिव को औद्योगिक आस्थनों में आधारभूत सुविधाओं के विकास, औद्योगिक विकास नीति 2017 के लाभों की समय सीमा बड़ाने, सिडकुल औद्योगिक आस्थानों में भूमि आवंटन से संबंधित मामलों का सरलीकरण करने, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो के तहत 20000 नैनो उद्यमियों के रोजगार आदि कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Continue Readingपौड़ीः आपदा कंट्रोल रूम से समय 04ः00 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 25 जुलाई 2021 को जनपद में कुछ दिन पूर्व लगातार हुई बारिश तथा भूस्खलन से 16 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। हालांकि यातायात सुचारू करने हेतु विभिन्न स्थानों में जेसीबी मशीन कार्य कर रही है। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर आपदा कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी-कर्मचारी जनपद में पिछले कुछ दिनों पूर्व बारिश होने के चलते बंद हुए मार्गों की पल-पल की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बारिश या भूस्खलन से अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द खोले, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े। अवरुद्ध हुए मार्गों में खिर्सू-डबरुखाल-मौजखाल, फरासू-मंदोली-चकवाली, गुमखाल-सारी, डांडामंडी-मदनपुर, पैठाणी-बडेथ, चंगीन-कुचोली-कुठखाल, सैंजी-...
Continue Reading