मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को खटीमा में न्यूजीलैंड से आए डेलिगेशन ने शिष्टाचार भेंट की। ग़ौरतलब है कि प्राइमरी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री, न्यूजीलैंड सरकार के सलाहकार प्रोफेसर गैरी तथा न्यूजीलैंड के पशुचिकित्सा वैज्ञानिक प्रोफेसर निकोलस द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के तहसील किच्छा, गदरपुर, काशीपुर के अंतर्गत भारत सरकार की ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म योजना के लाभार्थियों के फार्मो का निरीक्षण व अध्ययन किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Continue ReadingCategory: Slider
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा में गौरी शंकर महादेव मंदिर, भ्रह्म कालोनी एंव आरपी पब्लिक स्कूल, मेलघाट रोड में महाशिवरात्रि के अवसर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर नव दम्पतियों को आशीर्वाद व बधाई देते हुए उनके नव दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान दोनों स्थानों पर कुल 50 जोड़ो विवाह सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने नव दम्पतियों को उनके सुखमय वैवाहिक जीवन के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कन्यादान को हमारे समाज व संस्कृति में महादान की संज्ञा दी गई है। उन्हें भी एक अभिभावक के रूप में विवाह में शामिल होने का अवसर मिला यह सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा खटीमा एक बगीचा है जिसमे सभी समुदाय के लोग प्रेम भाव से रहते हैं। यह एक लघु भारत का स्वरूप लगता है, इसी भावना का उदाहरण यह सामूहिक विवाह भी है। मुख्यमंत्री ने कहा बेटियां दो-दो घरों को रोशन करती हैं। बेटियो...
Continue Readingप्रेस नोट व्यासी-लखवाड़ प्राजेक्ट मा0 सीएम का Priority Project; हर 10 दिन में होगी मॉनिटिरिंगःडीएम प्रथमबार किसी डीएम से संवाद समीक्षा का विधिवत् हिस्सा बन प्रभावित परिवारों ने जताया आभार; प्रभावित परिवार संघ अब से होंगे हर निर्णय में शामिल। डीएम ने सुलझाई गुत्थी, 1980-2020 में यदि एक ही परिवार हुआ प्रभावित, मिलेगा मुआवजे का दोहरा लाभ यूजेवीएन के अधिकारियों को डीएम की कड़ी फटकार; कार्य में हैं अक्षम, अगर तो अपने आप करवा लें स्थानान्तरण व्यासी सम्बन्धी लौहारी गांव का अभी तक नही बांट पाए अनुग्रह-मुआवजा;और न ही प्रभावितों की संख्या बता पाए यूजेवीएन के अधिकारी: डीएम हुए खासे नाराज एडीएम एसएलएओ को एक हफ्ते में निदान के निर्देश। यूजेवीएनएल के परिपालन न करने की दशा में होगी बड़ी कार्यवाही। देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज ऋषिपर्णा सभागार में कलेक्ट्रेट में व्यासी -लखवाड प
Continue Readingकहा, जनपदों से मांगे जाय विद्यालयों के उच्चीकरण के प्रस्ताव मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देहरादून: विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत मानकों को पूरा करने वाले विद्यालयों का उच्चीकरण किया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को उच्चीकरण संबंधी प्रस्तावों पर कार्रवाई के निर्देश दे दिये गये हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों से उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रस्ताव भी महानिदेशालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री घोषण के संबंधित उच्चीकरण के प्रस्तावों पर भी शीघ्र कार्रवाही के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं। सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विद्यालयों के उच्चीकरण के सं...
Continue Readingदुगड्डा में शहीद मेले के शुभारंभ पर बच्चों ने निकाली झांकी जनपद के विकासखंड दुगड्डा में तीन दिवसीय शहीद मेले का शुभारंभ मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, कीर्तन मंडली और विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनो ने रंगारंग झांकियों का प्रदर्शन किया। झांकी के दौरान अमर शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। साथ ही देव डोलियों, भारत के बड़े अभियानों और सोलर प्रोजेक्ट का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर उपस्थित जनसमूह ने उत्साह के साथ सराहना की। यह आयोजन शहीदों के सम्मान और राष्ट्रीय जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्रीय विकास और पर्यावरणीय पहलुओं को भी उजागर करता है।
Continue Reading