ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत स्वावलंबी बनी मधु देवी ग्राहक सेवा केन्द्र स्थापित कर बनीं आत्मनिर्भर विकास खण्ड पौड़ी की वजली गांव की मधु देवी ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) की मदद से आज आत्मनिर्भर बन गयी हैं। परियोजना के अंतर्गत मधु देवी को ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी) खोलने के लिए 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी। ग्रामोत्थान परियोजना से मिली धनराशि, बैंक लोन और कुछ अपनी जमा पूंजी लगाकर उन्होंने खाण्डयूंसैंण बाजार में सीएससी खोला। वह इससे प्रतिमाह 10 हजार रूपये तक की कमाई कर रही हैं। इसके अलावा मधु बैंक सखी भी है। इन व्यापारिक गतिविधियों से मधु आर्थिक रूप से स्वावलंबी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गनिर्देशन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में मातृ शक्ति को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं। महिलाएं इनका...
Continue ReadingCategory: उत्तराखंड
सूबे में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करेगा शैलहरी धरोवर ट्रस्ट शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में विभाग के साथ हुआ एमओयू सरकारी स्कूलों में डिजिटल संसाधन भी उपलब्ध कराएगा ट्रस्ट देहरादून, प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और सरकारी स्कूलों में आधुनिक शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयी शिक्षा विभाग और शैलहरी धरोवर ट्रस्ट के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा ट्रस्ट की निदेशक एवं प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी मौजूद रहीं। एमओयू के तहत ट्रस्ट द्वारा स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कौशल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य शिविर जैसी पहलें भी की जाएंगी। साथ ही, ट्रस्ट कुछ गांवों को गोद लेकर उन्हें आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेगा। डॉ. रावत ने कहा कि उत्तर...
Continue Readingमुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ हेलीकाप्टर से थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही वह सैंजी गांव में अतिवृष्टि से हुई क्षति का निरीक्षण करेंगे।
Continue Readingउत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन उत्तरकाशी में राहत एवं बचाव कार्यों के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों से तीव्र और सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सचिव, आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 274 लोगों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है, और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनमें विभिन्न राज्यों से आए हुए तीर्थयात्री शामिल हैं: •गुजरात – 131 •महाराष्ट्र – 123 •मध्य प्रदेश – 21 •उत्तर प्रदेश – 12 •राजस्थान – 6 •दिल्ली – 7 •असम – 5 •कर्नाटक – 5 •तेलंगाना – 3 •पंजाब – 1 इन सभी यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी एवं देहरादून लाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। इसके अतिरिक्त, आज तक 135 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल से बाहर निकाला गया, जिसमें से: •100 लोगों को उत्तरकाशी पहुँचाया गया है, •तथा 35 लोगों को
Continue Readingउत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जताया दुःख स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के दिये निर्देश देहरादून, 5 अगस्त 2025 उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से घटना की जानकारी लेकर आपदाग्रस्त क्षेत्र में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। उन्होंने उत्तरकाशी, टिहरी एवं देहरादून के जिला अस्पतालों के साथ ही दून मेडिकल कालेज व एम्स ऋषिकेश को अलर्ट पर रहने को कहा । साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपदा में घायल लोगों के उपचार हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा...
Continue Reading
