टोकियो ओलंपिक से एक शानदार खबर आई है। यहां जापान की कोकोना हिराकी ने स्केटबोर्डिंग में महिलाओं के पार्क इवेंट में इतिहास रच दिया। उन्होंने 12 साल 343 दिन की उम्र में रजत पदक जीता। हिराकी जापान की सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता है। इस वर्ग में जापान की ही साकुरा योसोजुमी को स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, ब्रिटेन की 13 वर्षीय स्काय ब्राउन को कांस्य पदक मिला। योसोजुमी ने पहले ही दौर में 60.09 अंक बना लिए और 60 अंक पार करने वाली वह अकेली खिलाड़ी रहीं।
Continue ReadingCategory: पर्यटन
चामोली। विश्व धरोहर फूलों की घाटी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है अब तक घाटी में 1669 पर्यटक आकर प्रकृति के सौंदर्य का दीदार कर चुके हैं इसमें 3 पर्यटक विदेशी भी शामिल है फूलों की घाटी को 1 जुलाई को देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए खोला गया था शुरुआत में पर्यटक कमाए लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ने लगी है प्रतिदिन 100 से अधिक पर्यटक घाटी पहुंच रहे हैं वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार फूलों की घाटी में इन दिनों में सबसे अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं फूलों की घाटी के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती का कहना है कि घाटी में लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं उसमें तीन विदेशी भी हैं इनमें अफगानिस्तान के दो और नेपाल का एक पर्यटक शामिल था
Continue Reading