जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने आज कोटद्वार के अंतर्गत लालपुर घराट रोड स्थित निर्माणाधीन पुल, देवी रोड़ स्थित सुखरौं नदी पुल तथा पूर्वी झंडीचौड़ में रेशम फार्म का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता, कोटद्वार को निर्देशित किया कि बरसात से पूर्व निर्माणाधीन पुल का सीसी निर्माण पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि सुखरौं पुल के पिलरों पर आ रही दरारों को ठीक करने सम्बधित कार्य प्रारम्भ कर जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पूर्वी झंडीचौड स्थित रेशम फॉर्म का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका सहित अन्य महत्वपूर्ण पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए तहसीलदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज कोटद्वार तहसील के निर्माणाधीन पुलों व रेशम फार्म का निरीक्षण किया। उन्होंने लालपुर घराट रोड स्थित निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पुल में कुछ कार्य किया जा चुका है तथा बरसात तक अधिकांश कार्य पूर्ण कर जायेंगे। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2022 तक सम्पूर्ण कार्य पूर्ण होने की सम्भावना है, तथा कार्य संतोषजनक पाया गया है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को पुल की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नही किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सुखरो नदी पर देवी रोड़ स्थित पुल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा वाल लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सुरक्षा सम्बंधी निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ कर पूर्ण कर लिया जाए जिससे बरसात में भू कटाव को रोका जा सके।