राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यालय में राष्ट्रपिता व शास्त्री जी की जयंती की धूम
देानों महापुरूषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
देहरादून, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यालय में दोनों महापुरूषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीता राम की धुन व जय जवान जय किसान के नारे भी इस अवसर पर खूब गूंजे।
इस मौके पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री डीके कोटिया ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी जी व शास़्त्री जी के आदर्शों पर चल कर ही बेहतर भारत का निर्माण संभव है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूणेंद्र चौहान ने कहा कि हम सभी को राष्ट्र गांधी व शास़्त्री जी के बताए आदर्शों को अंगीकार करना चाहिए। वहीं आज ही के दिन पर राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को भी श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया।
इस मौके पर सभी को यह शपथ भी दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्मए, वर्गए,जातिए, समुदायए भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।