देहरादून आगामी मानसून अवधि में सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जनपदोें के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मा0 मुख्यमत्री ने सभी विभागों को मानसूनकाल में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अपने-अपने विभागों की तैयारी परखने तथा निगरानी के साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान एवं संचार व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील स्तर पर मानव संसाधन एवं उपकरण, दूरस्थ क्षेत्रों में त्वरित रिस्पान्स हेतु ग्रामीणों को प्रशिक्षण देते हुए सम्भावित आपदा से निपटने में सहयोग प्राप्त करनेे हेतु प्रोत्साहित करें, तथा अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित भी करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में जहां बाढ़, भू-स्खलन, जलभराव तथा ऐसी सड़कें जो आपदा से प्रभावित रहते हैं उनका चिह्निकरण करते हुए ऐसे स्थानों पर आपदा के दृष्टिगत बचाव हेतु मानव संसाधन उपकरण आदि व्यवस्थाएं पूर्व में ही बना ली जाएं ताकि सम्भावित आपदा में जानमाल के नुकसान से बचा जा सकें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को वर्तमान में फायर सीजन के दृष्टिगत राजस्व, वन विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ बैठक कर वनाग्नि पर काबू पाने हेतु विभागों द्वारा बनायी गई योजनाओं योजना की समीक्षा करें। उन्होंने विद्युत विभाग को सम्भावित आपदा के दौरान विद्युत व्यवस्था बनाये रखने की तैयारियों के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद देहरादून में एनआईसी सभागार से जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खण्डूरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी वीडिया कान्फ्रेसिंग से जुड़े रहे।