हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार, सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने हरकीपैड़ी स्थित मालवीय घाट एवं जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने गांधी पार्क, सेक्टर-1, बी.एच.ई.एल. के आसपास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयन्ती के पूर्व दिवस पर श्रद्धांजलिस्वरूप देशभर में आयोजित वृहद स्वच्छता अभियान एक तारीख-एक घण्टा के अन्तर्गत रविवार को जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान का संचालन किया।
सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयन्ती के पूर्व दिवस पर स्वच्छांजलि अर्पित करने, देशभर में वृहद स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत, आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार के हरकीपैड़ी स्थित मालवीय घाट पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने मालवीय घाट पर एनएसएस, एनसीसी कैडेट आदि की ओर से इस धरती के पर्यावरण संरक्षणार्थ प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने तथा स्वच्छता के सम्बन्ध में मंचित नुक्कड़ नाटक को देखा, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा सहित हमारी नदियों, पशुओं तथा हमारे आसपास के पर्यावरण को प्लास्टिक से जो नुकसान हो रहा है, के सम्बन्ध में आकर्षक ढंग से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का सन्देश दिया।