’माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल व माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में आगामी 18 जून (रविवार) को जनपद में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान।’
’इण्टर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के मध्य स्वच्छता विषय पर चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन’
’सूचना/पौड़ी/08 जून, 2023ः’ माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल व माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में आगामी 18 जून, 2023 (रविवार) को जनपद में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसके क्रम में माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल आशीष नैथानी द्वारा जिला मुख्यालय एवं बाहरी न्यायालयों में प्रातः 08.00 बजे से चार घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सफ़ाई अभियान में समस्त हितधारकों द्वारा स्थानीय क्षेत्रों से कचरा एकत्र करने व स्वच्छता बनाए रखने के लिये श्रमदान किया जायेगा।
आयोजित होने वाले सफ़ाई अभियान को सफल बनाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल अकरम अली द्वारा जनपद के समस्त अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने प्राधिकरण के समस्त पराविधिक स्वयंसेवीगणों को अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाये हेतु निर्देशित किया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त विद्यालयों के एन.सी.सी एवं एन.एस.एस के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में रैली निकालकर आम जनमानस को जागरूक किया जाए।
माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल व माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त राजकीय इण्टर कॉलेजों के कक्षा 06वी0 से 12वी0 के छात्र-छात्राओं के मध्य स्वच्छता विषय पर 12 जून, 2023 को चित्रकला प्रतियोगिता एवं 13 जून, 2023 को स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को 18 जून, 2023 को पुरस्कृत किया जाएगा।