Slider

टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया के समक्ष रखी जानकारियां

मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने अनौपचारिक बातचीत में मीडिया को प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी दी। यहां मुख्यमंत्री बताया कि जनपद बागेश्वर एवं जनपद पौड़ी के विकास खण्ड खिर्सू द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों टीके की पहली डोज लग चुकी है। यह हमारी बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देश में दुनिया का सबसे बङा कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है। 16 जनवरी 2021 से सफलता पूर्वक कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए लगातार राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। दिनांक 17 अगस्त 2021 के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज के अनुसार 45 वर्ष और उससे अधिक के लाभार्थियों के टीकाकरण की प्रथम खुराक 2326374 (83% ) एवं द्वितीय खुराक 1336923 (48%) तथा 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के टीकाकरण की प्रथम खुराक 3027666 (61%) एवं द्वितीय खुराक 211958 (4%) है। राज्य में आतिथि तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कुल 7435124 खुराक दी जा चुकी हैं। जिसमें प्रथम खुराक 5661943 (73% ) एवं द्वितीय खुराक 1773181 (23%) हैं। टीकाकरण अभियान के बेहतर संचालन के लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *