रूस और यूक्रेन की लड़ाई के परिणाम हो सकते हैं घातक
नीति नियंताओं को समय रहते उठाने होंगे ठोस कदम
रूस और यूक्रेन की लड़ाई का असर व्यापक हो सकता है। यह कहना है प्रख्यात अर्थशास्त्री जयंत आर वर्मा का। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष का असर ना केवल आर्थिक विकास पर पड़ेगा बल्कि इससे महंगाई में इजाफा होने के आसार हैं।इसके लिए ठोस आर्थिक नीति तैयार समय रहते तैयार की जानी चाहिए। आने वाले दिनों में इस कारण जो विपरित स्थितियां सामने आएंगी वह आम लोगों को खासा परेशान करेगी। इसके लिए वित्तीय संस्थाओं को समय रहते ठोस और नीतिगत व कल्याणकारी कदम उठाने होंगे। यह जरूरी है।