पौड़ीः जीवी पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाए जाने पर कांग्रेस मुखर हो गई है। यहां पूर्व ब्लॉक् प्रमुख़ कोट व विधानसभा प्रत्याशी नवल किशोर के नेतृत्व में जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन दिया और अपना कड़ा विरोध जताया।इस मौके पर नवल किशोर ने कहा कि विगत 29/07/2021 को घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में कुलसचिव के द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बिना किसी स्पष्ट कारण के हटा दिया गया जो कि कॉलेज के कुलसचिव की मनमर्जी व तानाशाही को दर्शाता है पहले भी कुलसचिव संदीप कुमार के द्वारा ऐसे आदेश जारी किए गए है जिनके खिलाफ पहले भी विरोध हुआ है
उन्होंने न इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव संदीप कुमार पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कुलसचिव की मनमानी व बेतुके फरमानों के चलते सभी कर्मचारी वर्ग परेशान है अतः कुलसचिव संदीप कुमार पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में ऐसे आदेशों की पुनरावृत्ति न हो ज्ञापन देने में नवल किशोर,जिम्प सदस्य मुकेश बिष्ट,जिम्प सदस्य कुलदीप रॉवत,कैलाश बिष्ट, मोहित सिंह, आशीष नेगी, अंकित सुंदरियाल, गोपाल नेगी, विजयदार्शन बिष्ट, विनोद नेगी, संजय नेगी, नवीन जुगरान, सतीश चंद्र, आयुष भंडारी, बॉबी, नीरज पंत आदि मौजूद रहे।