भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा शर्मा ने देहरादून के एस एस पी को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस की गरिमा मेहरा दौसानी के खिलाफ शिकायत की कि सोशल मीडिया मे उनकी और कार्यक्रम में आए अतिथियों की छवि धूमिल करने की उन्होंने साजिश की है।
शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस नेत्री द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर अध्यक्षा बाल आयोग, अध्यक्षा महिला आयोग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, प्रार्थनी व अन्य द्वारा फिक्की फ्लो बाज़ार मेले का उद्घाटन करने वाली फोटो डाल कर लिखा लानत – मेले में रिबन काटने भेड़ बकरियों की तरह पहुंची भाजपा नेत्रीयां।
अंकिता भंडारी पर दो शब्द नहीं इनके पास
इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रुनेहा जोशी, बाल आयोग अध्यक्ष रुगीता खन्ना, महिला आयोग अध्यक्ष रुकुसुम कंडवाल भाजपा नेत्री कत नेहा शर्मा ने गरिमा मेहरा दौसानी की कड़े शब्दों में निंदा की कहा कि उनके द्वारा सुनियोजित ढंग से प्रार्थनी व अन्य की छवि धूमिल करने की नीयत से ये सब किया गया है।
नेहा शर्मा ने कहा कि गरिमा मेहरा दौसानी ने इससे पहले भी कई बार महिलाओं की फोटो व अभद्र भाषा में लिखे पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड किए। यह न केवल कांग्रेस नेत्री की मानसिकता दर्शाता है बल्कि यह कांग्रेस का असली चेहरा है।
कहा कि अब पूरी कांग्रेस महिला सशक्तिकारण के खिलाफ हो गई है। देहरादून मे 1 और 2 अक्टूबर को दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाज़ार का अयोजन उत्तराखंड की व्यवसाई महिलाओ द्वारा बनाए गए उत्पादो को खरीदने और बेचने के लिए किया गया था । जिससे कि प्रदेश की व्यवसाई महिलाओ को प्रोत्साहन मिले और उनके उत्पाद लोगों को मिले और वे आगे सशक्त हो लेकिन इस कांग्रेस नेत्री द्वारा सोशल मीडिया में डाले गए इस पोस्ट से उनकी महिला विरोधी घृणित सोच का पता चलता । हम ओर हमारी पार्टी इसकी तीव्र भर्त्सना करते है और आगे भी इस प्रकार के सामाजिक विरोधी कार्यों का मजबूती से जवाब देंगे।