देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘‘आत्मनिर्भर नारी शक्ति सवांद‘‘ कार्यक्रम के तहत वर्चुअल माध्यम से वन क्लिक कर जनपद के 169 स्वंय सहायता समूह को रिर्वाल्विंग फण्ड एवं 393 ग्राम संगठनों को सामुदायिक निवेश निधि प्रदान की।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने इस अवसर पर उपस्थित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को आय अर्जन गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वरोजगार योजनाओं के तहत डेयरी, सब्जी उत्पादन, मसाला उत्पादन, मौन पालन, मत्स्य पालन, मुर्गीपालन, बेकरी व अन्य गैर कृषि आधारित गतिविधियों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि खेती को व्यवसाय के रूप में लेकर कार्य करना है और एक दूसरे से जानकारी/सहयोग लेकर आगे बढ़ना है। कहा कि महिलाएं अब आर्थिक रूप से सक्षम हो रही है। कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में महिला समूह द्वारा बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने देश के अन्य स्वयं सहायता समूह के द्वारा किए जा रहे हैं अच्छे कार्यों से प्रेरणा लेकर कार्य करने की बात कही।
इस अवसर जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट/व्यापारिक गतिविधि करने वाले स्वायत्त सहकारिता/ग्राम संगठन/स्वंय सहायता समूह उमंग क्लस्टर स्तरीय संगठन, बिचली ढांढरी पौड़ी को बैकरी यूनिट, मिलन ग्राम संगठन, भैंसरो को हैचरी यूनिट, ज्वाल्पा स्वंय सहायता समूह, भेंटा पणिया को नर्सरी निर्माण, जय नागराजा स्वंय सहायता समूह, कमेडा को झंगोरा लड्डू, गौरी स्वंय सहायता समूह, वलजी को एल0ई0डी0 बलब हेतु को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक सिंह खुकसाल ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहे है। कहा कि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकती है। कहा कि कहीं अगर कोई समस्या आती तो इसके लिए आप अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी मदद ले सकती है।
परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत जनपद में 4 हजार 354 स्वयं सहायता समूह हैं, जिनमें 27 हजार 870 महिलाएं जुड़ी हुई है। वहीं 528 ग्राम संगठन हैं, कलस्टर लेवल फेडरेशन 38 हैं। योजना के अन्तर्गत अब तक जनपद में रिवाल्विंग फण्ड में धनराशि 397.2 लाख, जबकि सामुदायिक निवेश में 1041.72 लाख की धनराशि दी गई है।
Slider