सावधानः प्रदेश में कोरोना के एक संक्रमित की मौत
कोरोना को लेकर बहुत अधिक सावधान होने की जरूरत है। यहां नए साल के पहले दिन ही कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई, उसकी उम्र 65 साल थी। उत्तराखंड में किसी संक्रमित की यह मौत तीन महीने बाद हुई है।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 29 दिसंबर को सीओपीडी के एक गंभीर मरीज ब्रह्मपुरी पटेल नगर से लाए गए थे, उनको निमोनिया था और रेस्पिरेटरी अटैक, शॉक जैसी स्थिति भी थी। पहले उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया उसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी दो मरीज को भर्ती किया गया हैं। मरीजों में लक्षण दिखते ही जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
राज्य ने तीन नए मरीज, 34 सक्रियस्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 414 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें तीन लोग संक्रमित मिले। दून अस्पताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।