पौड़ी कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष चैहान की अध्यक्षता में काव्या एवं क्यू.एम.एस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीटोज कंपनी द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए यह एप बनाया गया है। जिसमें गर्भवती महिलाओं की समस्त जानकारी इस एप में अपलोड की जाएगी, जिससे चिकित्सक समय-समय पर उसकी जांच कर सकेंगे।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के अंतर्गत हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को लेकर मातृ और शिशु मृत्यु में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर काव्य एप को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को काव्य एप में समस्त चिकित्सकों, आशाओं व एएनएम का दूरभाष नम्बर सहित अन्य जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिये। कहा कि इस एप से गर्भवती महिलाएं जोड़े जिससे वह स्वयं या उनके परिजन अपनी समस्या या अन्य जानकारी लें सकेंगे। साथ ही उन्होंने 108 आपातकालीन वाहनों का दूरभाष भी काव्या एप पर अपलोड करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो गांव मार्ग से दूर हैं उन गर्भवती महिलाओं को एक सप्ताह पूर्व अस्पताल में भर्ती करें तथा उनकी सम्पूर्ण व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि काव्या एप की पूरी जानकारी 03 दिन के भीतर पूर्ण करें। जिससे उसे समय पर संचालित किया जा सकेगा। इस दौरान कार्यशाला में चिकित्सकों द्वारा भी अपनी-अपनी बात रखी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रवीण कुमार, चिकित्सा अधीक्षक श्रीनगर गोविंद पुजारी, सहित डाॅ0 आशीष गुसांई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रावत सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।