पंचायतों को दी विकास संबंधी जानकारियां
पौड़ीः विकासभवन सभागार में पंचायतीराज विभाग के तत्वाधान में समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) के संबंध में बताया कि ग्राम पंचायत के सभी कार्मिकों को विभिन्न विकास कार्यों को संपादित करवाने के लिए कार्य प्रारंभ करवाने से लेकर सामग्री को क्रय करने और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भुगतान करने की सभी प्रक्रिया के नियमों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने वित्तीय धनराशि की प्राप्ति और भुगतान से संबंधित विभिन्न प्रकार के पोर्टल, प्रोक्योरमेंट नियमावली, कार्य की विभिन्न अवस्था और गुणवत्ता के अनुरूप स्टेप बाय स्टेप भुगतान करने की जानकारी जरूरी बताई।