Slider

दीप्ति बनी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सदस्य

दीप्ति बनी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सदस्य

पौड़ी। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग पौड़ी के लिए महिला सदस्य के लिए दीप्ति भंडारी का चयन हुआ है।विगत 9नवम्बर को नैनीताल में हुए इंटरेक्शन में चयन समिति ने उनका चयन किया। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज तिवारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में सचिव नागरिक आपूर्ति भूपाल सिंह मनराल और अपर सचिव अहमद इकवाल सदस्य थे।उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम2019 के अस्तित्व में आने के बाद से सदस्यों के पद विगत डेढ़ वर्ष से रिक्त चल रहे थे।दीप्ति भंडारी पूर्व में उपभोक्ता फोरम की सदस्या रह चुकी है।उनके पति मेहरवान सिंह भंडारी जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी के अध्यक्ष है।दीप्ति भंडारी ने 29 नवम्बर को अपना कार्यभार संभाल लिया है।आयोग में सदस्यों की नियुक्ति हो जाने पर आयोग विधिवत शुरू हो गया है,जिससे उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है।नए अधिनियम में सदस्यों को डिप्टी सचिव स्तर का वेतनमान व सुविधाएं दी जाएगी।
जिला आयोग के लिए अधिवक्ता राकेश सामवेदि का चयन भी हुआ है।वे विशेष अभियोजक(पोक्सो)रह चुके है और वर्तमान में जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष है। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतीतोष आयोग में इस समय जिला जज एस.के त्यागी अध्यक्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *