जिला चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव में आ रही कमी की सी0एम0ओ0 देहरादून ने की समीक्षा
शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ0 संजय जैन जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में एन0एच0एम0 से संबंधित समस्त कार्यों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। जिसमें चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव में आ रही कमी के कारणों पर चर्चा की गयी। सी.एम.ओ. द्वारा इस पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला चिकित्सालय को निर्देशित किया गया कि चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव हेतु आने वाली गर्भवती महिलाओं को मातृत्व स्वास्थ्य से जुड़ी समस्त सेवाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए।
इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु एन0एच0एम0 के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि समस्त कार्य ससमय पूर्ण किये जायें।
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. डॉ0 निधि रावत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एन0एस0 तोमर, डॉ0 मेघना असवाल, जिला कंसल्टेंट अर्चना उनियाल, जिला लेखा प्रबंधक विवेक गुसाईं, जिला डाटा प्रबंधक विमल मौर्य, सहित चिकित्सालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।