देहरादून, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने विकासभवन सभागार में वर्ष 2024-25 में जिला योजना अन्तर्गत बजट मांग के प्रस्ताव के साथ ही व्यवहारिक एवं प्राथमिकता वाली योजनाओं को सम्मिलित करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत योजनाओं के जो प्रस्ताव रखे जाएं वह व्यवहारिक हों। उन्होंने योजनाओं के सम्बन्ध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर सम्बन्धित से चर्चा करते हुए प्राथमिकता वाली योजनाओं को शामिल किया जाए। उन्होंने जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि जिला योजना अन्तर्गत संचालित किये गए निर्माण कार्यों की जांच भी करें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी शशिकांतगिरि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी पी.एस भण्डारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला खेल अधिकारी निधि बिंजोला सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।