जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने आज सर्वे परिसर स्थित ऑडिटोरियम एवं जी.सी गब्बर सिंह सामुदायिक हॉल हाथीबड़कता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन ड्यूटी को ‘‘जीरो एरर’’ ड्यूटी कहा जाता है, जिसमें गलती के लिए कोई स्थान नहीं होता है, छोटी सी गलती सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को तो प्रभावित करती है साथ ही इसके दुष्परिणाम बहुत गम्भीर होते हैं। यदि टीम के एक भी सदस्य ने अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन नहीं किया तो इसका परिणाम समस्त टीम पर पड़ने के साथ निचली कड़ी से लेकर ऊपर तक की कड़ी पर प्रश्न चिन्ह लगता है। इसलिए सभी टीम को अपनी स्टेªन्थ, विकनेस, अपूर्चूनिटी और थ्रेड से वाकिफ होना जरूरी है। उन्होंने कहा की टीम में समन्वय होना जरूरी है, जहां समन्वय में कमी होती है वहां गलती की सम्भावना रहती है इसलिए निर्वाचन टीम के सभी सदस्य आपसी समन्वय बनाते हुए निर्वाचन कार्यों को सम्पादित करें। समन्वय से किये गए कार्यों में गलती की संभावनाए नहीं रहती हैं। निर्वाचन कार्य एक टीम वर्क है, जिससे डरें नहीं बल्कि अपने दायित्वों एंव जिम्मेदारियों को गंभीरता से निर्वहन करते हुए मिलजुलकर कार्य करें।