जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी. सभागार से समस्त नगर निकायों (नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत ) की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए उनको सभी नगर निकायों के अंतर्गत पब्लिक सुविधाओं में बढ़ोतरी करने तथा निकायों की परिधि के सभी क्षेत्रों को खुले,साफ-सूथरे और सुंदर बनाने से संबंधित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने आंतरिक सड़क सुधारीकरण, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, ड्रैनेज सिस्टम, विद्युतीकरण (हाईमास्क लाइटें), सीवरेज प्रबंधन, पार्किग, रात्रि शेड निर्माण, सड़क व मार्गों किनारे गलत जगह लगे ऐसे विद्युत पोल को शिफ्ट करना जिससे अतिक्रमण को बढावा मिल रहा (उनको हटाना), फूटपाथ, सार्वजनिक स्थान पर एल.ई.डी. स्क्रीन लगाना, नाला सुधारीकरण, साफ-सफाई से संबंधित वाहन व उपकरण क्रय करने, पार्क सौन्दर्यीकरण, नये ट्रांसफार्मर लगवाने, पेयजल लाइन मरम्मत व निर्माण, बस अड्डा निर्माण, यात्री शैड निर्माण, यातायात में सुधारीकरण हेतु रम्बल स्ट्रीप-लाइटिंग, मॉडर्न टॉयलेट निर्माण, बडे़ कूडे़दान, इत्यादि कार्य करवाने संबधित प्रस्ताव उपजिलाधिकारी व तहसीलदार, पेयजल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग आदि विभागों के समन्वय से 03 दिन की अवधि के भीतर निर्मित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, आर.टी.ओ. अनिता चंद आदि एन.आई.सी. सभागार में तथा बाकी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे।
Slider