जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत समस्त विकासखंड़ो में स्वास्थ्य मेले के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में विभिन्न विकासखंड़ों में स्वास्थ्य मेले 18 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2022 तक आयोजित होंगे। आयोजित बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, युवा कल्याण, पंचायतीराज, नगर पालिका, सूचना विभाग, आयुर्वेदिक, फूड सेफ्टी सहित अन्य विभागों के अधिकारी सामिल थे। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को स्वास्थ्य मेला अयोजन का सफल संपादन हेतु गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को उनके स्तर पर विकासखंड़ मेले में की जाने वाली तैयारियों, लगाये जाने वाले स्टॉल, लोगों को प्रदान की जाने वाली जानकारियां आदि के दायित्वों का सम्पादन करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक तथा फूड सेफ्टी विभाग को विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य, दैनिक छोटी-मोटी बिमारियों के उपचार, स्वास्थ्य काउन्सिलिंग, योगा, किचन गार्डन नुक्शे इत्यादि की जानकारी आम जनमानस को प्रदान करने से संबंधित छोटी बुकलेट छपवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन तीनो बुकलेट में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग तथा फूड सेफ्टी विभाग अलग-अलग तरह जैसे ऐलोपैथिक उपचार की सामान्य व्यावाहारिक जानकारी, जीवनशैली से जुड़ी बिमारियों के उपचार की जानकारी तथा मिलावट के खाद्य पदार्थाे के उपयोग से संबंधित जानकारी सांझा करें। जिससे लोग बुकलेट के माध्यम से जानकारी हांसिल कर छोटी बिमारियों को दूर कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने फूड सेफ्टी विभाग को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य मेले में लोगों को खाद्य पदार्थाे की मिलावट की पहचान तथा उससे संबंधित किट की जानकारी प्रदान करें। इसके अलावा उन्होंने आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले में लोगों को योगा, मेडिटेशन (योगा ध्यान) सहित अन्य की जानकारी देना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने युवा कल्याण विभाग को उक्त मेले में युवाओं को प्रेरित तथा उनको स्वास्थ्य से जुड़े जोखिम व रोकथाम से संबंधित बेसिक जानकारियों से लाभाविंत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग तथा बाल विकास विभाग को स्कूली बच्चों व छोटे बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित सामान्य और व्यावाहारिक समाधान, उपचार के संबंध में बच्चों को लाभाविंत करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, एसीएमओ डॉ0 रमेश कुंवर, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 आरपी नौटियाल, फूड सेफ्टी अधिकारी एसएस रावत, नगर पालिका अधिकारी प्रदीप बिष्ट सहित अन्य उपस्थित थे।