जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर परिवहन विभाग तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत नवनिर्मित मोटर मार्गाे का निरीक्षण किया गया। उन्होंने 02 डामरीकरण व 02 कच्ची सड़कों का जायजा लिया। परिवहन कर अधिकारी तारकेंद्र वैष्णव ने बताया कि सड़कों का नाप-जोख कर संस्तुति हेतु संभागीय परिवहन प्राधिकरण को भेजा जाएगा। उन्होंने चोपडस्यूं-सरणा-भट्टीगांव, चम्मेश्वर, चपलोड़ी-पलाडाई, कंडई-मरखोला मार्गाे का निरीक्षण किया।
परिवहन कर अधिकारी ने बताया कि पूर्व में सड़क सुरक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा भी जनपद के अंतर्गत समस्त नवनिर्मित मोटर मार्गाे का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये थे। कहा कि उसी क्रम में चौबट्टाखाल के अंतर्गत मार्गाे का नाप-जोख किया गया। उन्होंने कहा कि मार्गाे पर भारी तथा छोटे वाहनों का आवगमन हेतु रिपोर्ट बनाई गयी है। जिसे संभागीय परिवहन प्राधिकरण को भेजी जाएगी। कहा कि मार्गाे की संस्तुति होने के बाद ही वाहनों का आवागमन किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मार्गाे पर साइन बोर्ड, ब्रेकर सहित अन्य का जायजा भी लिया गया। उन्होंने कहा कि मार्गाे पर पुश्तों का भी अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर जेई पाबौ हिमांशु पांडे, संजय कुमार, शशि प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।