जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित ‘कैच द रेन‘ के कार्यो की संबधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, जिला विकास अधिकारी, वन विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, स्वजल, पंचायतीराज, कृषि इत्यादि विभागों से विभिन्न जल निकायों (तालाब, झील, चेकडेम, टैंक निर्माण इत्यादि) के निर्माण, जीर्णोद्धार तथा स्त्रोत संवर्धन इत्यादि कार्यों की भौतिक प्रगति, जियो टैगिंग तथा कैच द रेन (सी0टी0आर0) पोर्टल पर अपलोडिंग का विवरण प्राप्त करते हुए इन कार्यो की लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपदीय नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सचिन शर्मा को ‘कैच द रेन‘ अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो का कम्पलीट, स्पष्ट और कम्पाइल विवरण प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। इसी तरह प्रत्येक विभाग के नोडल अधिकारियों को उनको जल संरक्षण और जल संवर्धन के दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड से सम्मिलित (कम्पाइल) रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा कार्यो के निर्माण की गति, जियो टैगिंग और संबधित पोर्टल पर अपडेट करने की कार्यवाही में तीव्र प्रगति लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में अपने कार्यो के सम्पूर्ण अपडेट और विवरण के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, प्रभागीय वन अधिकारी मुकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित संबधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Slider