जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों, सामाजिक सुरक्षा योजना, रोजगार और स्वरोजगार परक कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछले जो भी कार्य लंबित हैं उनसे संबंधित जो भी प्रक्रियाएं पूर्ण की जानी है उनको तेजी से पूरा करें तथा यदि कोई कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में होना संभव नहीं तो संबंधित जनप्रतिनिधि को भी उससे अवगत कराएं तथा न किए जा सकने वाले कार्योे के सन्दर्भ में यदि पूर्व में धनराशि जारी हो चुकी है उसे सरेंडर कर दे अथवा नियमानुसार दूसरे मद में उचित प्रक्रिया द्वारा हस्तांतरित करवाएं। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जो कार्य पिछले लंबित हैं उनको 31 जुलाई तक पूर्ण करें। कहा की किसी भी हालत में पिछले कार्य लंबित ना रखें।
जिलाधिकारी ने सभी विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर गतिमान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने तथा अपने अधीनस्थ सहायक खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ, पंचायत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से कृत कार्यों का विवरण प्राप्त करें तथा सभी तरह के कार्यों की रिपोर्टिंग स्पष्ट और समय से देना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनके फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध करवाएं साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने विशेष रूप से आवास निर्माण कार्यों की प्रगति बढ़ाने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डीआरडीए को निर्देशित किया कि समय-समय पर फील्ड विजिट करने तथा आवास योजना प्रगति बनाने के लिए प्रेरित करने तथा स्वयं सहायता समूहों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन करवाएं। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न विकास परक कार्यों में तथा ग्रामीण आवास में जिन खंड विकास अधिकारियों के कार्य प्रगति तथा रिपोर्टिंग संतोषजनक नहीं है उनका स्पष्टीकरण लेना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास, सांसद निधि, विधायक निधि, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सांसद आदर्श योजना इत्यादि की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें, जिससे लोगों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ डी.के. तिवारी, पीडी स्वजल दीपक रावत, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।