विकासखंड पोखड़ा की बीडीसी बैठक ब्लाक प्रमुख प्रीति देवी की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कहा कि बैठक से 15 दिन पूर्व शिकायतों का रोस्टर बनाये तथा उसे ब्लॉक मुख्यालय को प्रस्तुत करें। जिससे बैठक में सम्बंधित अधिकारी प्रस्तुत हुए शिकायतो का लिखित रूप में जवाब दे सकेंगे। इस दौरान बीडीसी बैठक में कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई। बैठक में अधिकतर विद्युत, पेयजल, सड़क, आवारा पशु, स्वास्थ्य सहित अन्य शिकायतें आयी, जिनमें अधिकतर शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता यूपीसीएल, पीएमजीएसवाई कोटद्वार, लोक निर्माण पाबौ तथा सिचांई विभाग के अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करने के साथ निर्देशित किया कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं होने पर एक दिन का वेतन रोका जाएगा।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बैठकों में उपस्थित होने के साथ पूरी तैयारी के साथ आएं। जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर पशुधन की टैंगिंग कराएं तथा संबंधित रिकार्ड ग्रांप पंचायत स्तर पर रखें। उन्होंने निर्देशित किया कि न्याय पंचायत स्तर पर पशु बाड़ा बनाएं, जिससे आवारा पशुओं से यातायात में बाधा, पशुधन के चोटिल होने तथा पशुओं को आवारा धुमने से नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पिछली कार्यवाही के बिदंुओं का निराकरण पहले करें। कहा कि जो कार्यवाही पूर्ण नहीं हुई है तथा जिनकी डीपीआर नहीं बन पाई है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने पेयजल से संबंधित समस्याओं का निस्तारण, नए कार्यो की टेंडर को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को आगामी बैठक तक सभी कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क निर्माण संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने उरेडा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों सोलर संबंधित प्रस्ताव नहीं मिले हैं एक माह के भीतर प्रस्ताव लेना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि मनरेगा से जुड़े विभिन्न बिदुं को शासन से अनुमोदित होने हैं उन्हें सदन में प्रस्ताव पास कराकर प्रषित करें। बैठक में शिक्षकों, चिकित्सकों की कमी से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। साथ ही जिलाधिकारी ने जल शक्ति अभियान की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर ज्येष्ट उप प्रमुख विजय भारत नेगी, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 रमेश नित्वाल, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Slider