आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 03 अक्टूबर, 2022 को शारदा स्नान घाट श्रीनगर गढ़वाल में योग कार्यक्रम तथा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने योगा व स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होेंने कार्यक्रम में मुख्य समन्वयक परियोजना प्रबंधक स्वजल पौड़ी को नामित किया है।
जिलाधिकारी ने श्रीनगर शारदा स्नान घाट में योगा कार्यक्रम के लिए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, परियोजना प्रबन्धक स्वजल, जिला क्रिड़ा अधिकारी को प्रातः 08 बजे ये योग प्रारंभ करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण व्यवस्था पूर्व में ही व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में 20 से 25 बालिकाओं को प्रतिभाग करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम श्रीनगर को शारदा स्नान घाट में साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व नगर निगम श्रीनगर को निर्देश दिये कि कार्यक्रम की संपूर्ण फोटोग्राफ्स तथा वीडियो जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।