जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में जिला सलाहकार समिति पी.सी.पी.एन.डी.टी. की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी के तहत जन्म रजिस्ट्रेशन सिस्टम व आशा प्रोग्राम के आंकड़ों की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से ली। उन्होंने निर्देशित किया कि विकासखण्ड वार सही रिपोर्टिंग कर सही आंकड़े प्रस्तुत करें। कहा कि वर्तमान में सेक्स रेश्यू में काफी सुधार आया है, जिसमें 952 की संख्या हुई है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि अल्ट्रासाउंड सेंटरों में मानक के अनुरूप कार्यवाही करें। कहा कि हर माह टॉक शॉ करवाएं।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पंजीकृत सरकारी अस्पताल/निजी सेंटर को अपने स्तर से बताना सुनिश्चित कर दें कि जहां एक्टिव ट्रेकर डिवाइस नहीं लगे हुए हैं या खराब हो चुके हैं, वहां एक माह के भीतर अनिवार्य रूप से एक्टिव ट्रेकर डिवाइस लगवाना तथा नियमित मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के तहत जन-जागरूकता हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें। कहा कि ब्लॉक, कॉलेज, ग्राम पंचायतों में वॉल पेंटिंग बनाये और पोस्टर, वर्कशॉप आदि कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक कर लिंगानुपात में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त तहसीलों के एसडीएम को एमओआईसी के साथ मिलकर नैदानिक स्थापन अधिनियम 2010 के अंतर्गत गैर पंजीकृत सेंटर के जांच करने को कहा। कहा कि जिन सेंटरों में मानक के अनुरूप कार्य नही कर रहे हैं उन पर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए। कहा कि बेटा-बेटी एक समान है तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने से लोगों को जागरूक करें।
एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने जनपद में पंजीकृत अल्ट्रासांउण्ड केन्द्र, सीटी स्केन, अब तक सील की गई मशीन, आईसीई एक्टिविटी के तहत किये गये कार्याे, टॉक शो, वर्कशॉप, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, जिला पंचायत अधिकारी संतोष खेतवाल, डॉ. किरन, पीसीपीएनडीटी समन्वयक आशीष रावत सहित अन्य उपस्थित थे।
Slider