डीएम बोले, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना जरूरी, जारी किए निर्देश
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन अधिनियम के क्रियान्वयन के संबंध में जनपद निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में नगर निकाय, स्वास्थ्य, जनपद प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, पंचायतीराज, बाल विकास, सूचना विभाग सहित संबंधित विभागों के बीच पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट का यदि सही तरह से प्रबंधन तथा निस्तारण नहीं हो पाया तो गंभीर बीमारी से जूझना पड़ सकता है। कहा कि विभिन्न तरह की बीमारी, पानी, मिट्टी, हवा सहित अन्य को प्रदूषित कर सकता है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए अस्पतालों, शव ग्रहों, प्रयोगशालाओं, ब्लड बैंक, पशु चिकित्सालयों सहित अन्य से निकलने वाले अवांछनीय प्रदूषक का सही तरह से होना जरूरी है।