कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत का दो दिवसीय भ्रमण
प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, 18 सितंबर 2021 व 19 सितम्बर 2021 को दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। मा. मंत्री 18 सितम्बर 2021 को 09ः30 बजे जिला चिकित्सालय पौड़ी में खुशियों की सवारी का शुभारंभ तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात मा. मंत्री 10ः30 बजे पौड़ी प्रस्थान कर 11ः15 बजे पाबौ पहुंचेंगे, जहां मंत्री जी विडोलस्यूं के 13 गांवों हेतु पसीणा एवं मरोड़ा में जिओ (श्रप्व्) मोबाइल टावरों के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद मा0 मंत्री पाबौ विकासखण्ड मुख्यालय भवन के भूमि पूजन/शिलान्यास में प्रतिभाग तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में खुशियों की सवारी का शुभारंभ करेंगे। 14ः00 बजे पाबौ से कालों के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 15ः00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज कालों के भवन का भूमि पूजन/शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात कालों, बजवाड़, माथोलि, पीटोटी क्षेत्र हेतु जिओ (श्रप्व्) मोबाइल टावरों के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 16ः15 बजे कालों से बुराँसी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां मा0 मंत्री 17ः00 बजे शहीद मनजीत नेगी के घर सांत्वना देने हेतु पहुंचेगें। उसके बाद मा0 मंत्री 17ः30 बजे त्रिपालीसैंण के लिए प्रस्थान करेंगे।
अगले दिन 19 दिसंबर 2021 को मा0 मंत्री 9ः30 बजे त्रिपालीसैंण से रिस्ती के लिए प्रस्थान करें, जहां 10ः15 बजे राजकीय इंटर कॉलेज रिस्ती के भूमि पूजन/शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात मंत्री जी 11ः15 बजे मिजगांव गांव हेतु (कठूड खाल) में पेयजल योजना का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद मा0 मंत्री 12ः00 बजे राजकीय हाईस्कूल कुठखाल में भवन के भूमि पूजन/शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात मा. मंत्री पट्टी ढाईज्यूली के 19 बूथों के बूथ पालक, बूथ संयोजक एवं बूथ पीएलए शक्ति केंद्र के संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष पैठाणी, मंडल महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे