Sliderउत्तराखंड

सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत के जयकारों से गूंजा कठूलस्यूं

 

खिर्सूः कठूलस्यूं पट्टी की ग्राम पंचायत चमराडा में घसियारी किट लेने के लिए बड़ी तादाद में मातृशक्ति व ग्रामीण लोग एकत्रित हुए। यहां राठ विकास अभिकरण के तहत मंत्री डा धनसिंह रावत ने 323 महिलाओं को घस्यारी किट वितरित किए और श्रीनगर विधानसभा के 6000 महिलाओं को अब तक इस किट से लाभान्वित किया गया है। इस मौके पर मंत्री के स्वागत में मातृशक्ति के साथ अन्य ग्रामीणों ने जमकर जयगान किया।

विकास खण्ड खिर्सू के चमराडा में ,नयालगढ, देवलिया , झोपड़ो,खालू,भेलगढ,जाख,असिंगी व निकटतम गांवों की महिलाओं ने  मंत्री डा धनसिंह रावत का गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां मंत्री डा धनसिंह रावत जी ने अपने सम्बोधन में महिलाओं को स्थानीय निकाय/पंचायत चुनाव में महिलाओं को बराबर का हक देकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उज्ज्वला ,शौचालय , स्वास्थ्य सुरक्षा कवच , पं दीनदयाल किसान कल्याण योजना ,गरीबों को मुफ्त राशन , जैसी कल्याण कारी योजनाओं से लोगों का लाभान्वित कर सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करके उत्तराखंड का गौरव बढाने पर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। एन आई टी सुमाडी, स्टेडियम खिर्सू , महाविद्यालय खिर्सू ,ढिक्वालगांव पम्पिग योजना जैसे बड़े कामों की सिलसिले वार चर्चा कर डा रावत ने सभी उपस्थित लोगों को शीश झुकाकर नमन करते हुए कहा कि आपका सहयोग रहा तो मैं ये सब काम कर पाया और भविष्य में भी सहयोग हेतु आकांक्षी रहूंगा।

 

कार्यक्रम स्थल पर डा धनसिंह रावत जिन्दाबाद के नारे गूंजते रहे । इस अवसर पर प्रतिनिधि राठ विकास अभिकरण श्री विनोद रावत , मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्री रमेश मन्द्रवाल , श्री नितिन घिल्डियाल , श्री लखपत भण्डारी,पूर्व ब्लाक प्रमुख पावौ श्री गेन्दालाल, मण्डल महामंत्री अनिल भण्डारी , प्रदेश युवा मोर्चा सुधीर जोशी , श्री राज राजेश्वरी मां मन्दिर के पुजारी उनियाल जी ने भी विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में सभी निकटतम ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य महिलाओं ने प्रतिभाग किया ,
कार्यक्रम का संचालन श्री नितिन घिल्डियाल एवं आनन्द रावत राठ विकास अभिकरण ने किया ।
चमराड़ा में घसियारी किट लेने के लिए उमड़ी मातृशक्ति, मंत्री डा धन सिंह रावत का हुआ जोरदार स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *