प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय पौड़ी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आपातकालीन सेवा कक्ष, डिजिटल एक्स रे रूम, सी.टी स्कैन, औषधि वितरण केन्द्र, जनरल ओपीडी, नवजात शिशु वार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण वार्डों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मा0 मंत्री ने आज पाबौ में निर्माणाधीन छात्रावास भवन व निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी ने पैठाणी में निर्माणाधीन टैक्सी पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने आज पौड़ी स्थित जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल आये मरीजों व तीमारदारों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। डा0 रावत ने अस्पताल में निर्माणाधीन डायलिसिस केन्द्र की प्रगति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि डायलिसिस केन्द्र के बन जाने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा तथा उन्हें डायलिसिस के लिए बड़े शहरों में नही जाना पडे़गा।
इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री डा0 रावत ने पाबौ में निर्माणाधीन छात्रावास भवन व खेल स्टेडियम में कार्यो का जायजा लिया। उन्होनें किये जा रहे कार्यो को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। मा0 स्वास्थ्य मंत्री जी ने कहा कि किये जा रहे कार्यो से छात्रों को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेगें।
तत्पश्चात मंत्री जी ने पैठाणी में निर्माणाधीन टैक्सी पार्किग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टैक्सी पार्किग बन जाने से पैठाणी में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। कहा कि श्रीनगर विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, सड़को के निर्माण में तेजी आने से लोग गांवों में ही स्वरोजगार को अपना कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहे है।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जन-प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।