सूबे की राजधानी देहरादून में आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। हालातों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
प्रदर्शनकारी युवाओं भर्ती धांधली मामले से आक्रोशित हैं। युवाओं की भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर सड़कों पर जाम की स्थितियां बनी। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ युवाओं जमकर नारेबाजी की। बेरोजगारों को समझाने पहुंचे अधिकारियों मान मनौव्वल करते रहे।
बता दें कि गत रात धरने पर बैठे बेरोजगारों पर बल प्रयोग हुआ, इससे उनकी नाराजगी बड़ी थी। जिलाधिकारी से लेकर एसएसपी, डीआईजी गढ़वाल, ने भी युवाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। पुलिस के द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया, जिसके बाद कई घायल हुए हैं।