सिंगोरी न्यूज। उत्तराखंड के कई शहरों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8ः33 बजे राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और मसूरी में लोगों ने भूकंप महसूस किया। भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.5 मापी गई। भूकंप महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर की ओर निकल आए
बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर टिहरी जनपद में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मैग्नीट्यूड मापी गई। राज्य में किसी तरह की नुकसान की कोई सूचना अभी तक नहीं है। उत्तराखंड में बार-बार भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत का माहौल है।