पौड़ी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि विभाग अपने स्तर पर भी योग दिवस मनाए व उसमें स्थानीय लोगों को सामिल करें। कहा कि सभी विभाग योग दिवस की फोटो प्रस्तुत भी करेंगे।
जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि जिस क्षेत्र में योगा नियमित रूप से चलता रहता है उस जगह का भी चयन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये की योग दिवस के लिए जो स्थान चयनित किये जाएंगे वहां फोटोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि योग दिवस पर गणमान्य लोगों को निमंत्रण, योग स्थल पर एलईडी टीवी, पोस्टर, बैनर सहित संपूर्ण व्यवस्था पूर्ण करें।
बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सविता रानी, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0 आनंद भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।