पौड़ी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन आयोग के मानकीकरण के अनुसार पुनर्निधारण, एकीकरण, उच्चीकरण, भवन परिवर्तन आदि के संशोधन प्रस्ताव पर विचार-विमर्श एवं सहमति हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के सम्मुख विभिन्न तहसीलों से प्राप्त विभिन्न संशोधन से संबंधित प्रस्तावों को विस्तारपूर्वक पढ़कर साझा किया गया तथा इस संबंध में सभी पार्टी के पदाधिकारियों से सुझाव प्राप्त किये गये। विभिन्न पार्टी पदाधिकारियों से प्राप्त सुझावों को स्वीकार करते हुए उस पर उचित विचार-विमर्श करते हुए संबंधित तहसीलों से संशोधन प्रस्ताव प्राप्त करने की बात कही। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया कि संशोधित प्रस्तावों की जानकारी सभी राजनीतिक पदाधिकारी अपने स्तर पर से भी जनमानस को दे सकते हैं।
जिलाधिकारी ने पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया कि आज साझा किये गये प्रस्तावों में यदि कोई संशोधन चाहते हैं अथवा किसी संशोधित प्रस्ताव पर यदि कोई आपत्ति हो तो उस संशोधन अथवा आपत्ति को 20 सितम्बर, 2022 तक लिखित रूप में दे सकते है। संशोधन अथवा किसी तरह की आपत्ति से संबंधित समय से प्राप्त प्रस्तावों पर उचित संज्ञान लिया जायेगा, जिससे सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग सहजता, सरलता व बिना बाधा के सुरक्षित रूप से कर सकें।