पौड़ी आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रारम्भिक तैयारियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में आयोजित हुई। उन्होंने निर्वाचन नामावली को शत प्रतिशत शुद्व एवं त्रुटिपूर्ण बनाने के लिए समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पहले स्वयं परीक्षण करने व उसके बाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर तैनात सुपरवाईजरों व बीएलओ को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रारूप-6, 7 व 8 स्वयं भरकर परीक्षण कर ले, जिससे बीएलओ व सुपरवाईजर को प्रशिक्षण सुगमता से प्रदान किया जा सके। उन्होंने मतदेय स्थल क्षेत्रों के अंतर्गत ऐसे मतदाता जो वर्तमान में निवासरत नहीं हैं तथा किस कारणवंश वह निवासरत नहीं हैं या शादी, नौकरी, शिक्षा आदि के कारण क्षेत्र से पलायन कर गये हैं व जिनकी मृत्यु हुयी हो लेकिन उनका नाम अभी भी निर्वाचक नामावली में दर्ज है। ऐसे मतदाताओं की पहचान कर नियमानुसार निर्वाचक नामावली से नाम हटाकर नामावली को सही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।