डबल लॉक में शील हुए ईवीएम
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आज राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में समस्त विधानसभाओं की ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में जमा की गई है। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा (पौड़ी व श्रीनगर), के0ए0 दयानंद (लैंसडाउन व चौबट्टाखाल), राजीव रतन(कोटद्वार व यमकेश्वर), जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे तथा राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम में डबल लॉक कर सील किया गया। साथ ही संबंधित पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर भी किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पार्टी प्रतिनिधियों को जनपद के सभी बूथों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन बूथों में मतदान करते समय ईवीएम मशीनों में खराबी आ गई थी उन मतदान केंद्रों में दूसरी ईवीएम मशीन का प्रयोग किया गया। कहा की मतगणना दिवस पर दोनों मशीनों की काउंटिंग की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस पर राजनैतिक पार्टियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूमों का डबल लॉक खोला जाएगा। कहा की स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु 03 घेरों में दी गई है। जिससे किसी भी खतरे का भय नहीं बना रहेगा।