त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में नाम खोजने की सुविधा
पौड़ी: मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) गिरीश गुनवन्त ने बताया कि उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में नाम खोजने की सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://secvoter.uk.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। पंचायतों के मतदाता अपने नाम की खोज उक्त पोर्टल पर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प का उपयोग करके कर सकते हैं।
आयोग द्वारा घर-घर जाकर कराए गए विस्तृत पुनरीक्षण के अनुसार दिनांक 17.01.2025 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं के नाम इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं। जिन मतदाताओं के नाम किसी कारणवश अंतिम प्रकाशन में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके नाम आयोग द्वारा दिनांक 01.03.2025 से 22.03.2025 तक आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय बैठक के माध्यम से संबंधित क्षेत्रीय निर्वाचक क्षेत्रों (वार्डों) की निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किए जा सकेंगे।
निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित होने के बाद उक्त पोर्टल पर मतदाता अपने नाम की पुष्टि कर सकेंगे। किसी पात्र मतदाता का नाम छूट न जाए, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जनपदों में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी पात्र मतदाता का नाम अभी भी निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं हुआ है, तो वह अपने निकटतम विकास खंड अथवा तहसील कार्यालय में प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन हेतु आवेदन कर सकता है।